Our Solution हमारे समाधान

IaaS

आईएएएस

Infrastructure as a Service (IaaS) has been provided to the Project groups / teams to provision the processing, storage, networks, operating system and other fundamental computing resources and enable Project Teams to deploy software stacks such as databases, application server and the application itself. प्रोसेसिंग, भंडारण, नेटवर्क, परिचालन प्रणालियों और अन्य मौलिक संसाधनों के प्रावधान के लिए प्रोजेक्ट ग्रुपों/टीमों को एक सेवा के रूप में अवसंरचना (IaaS) को उपलब्ध कराया गया है और डेटाबेस, ऐप्लिकेशन सर्वर और स्वयं ऐप्लिकेशन जैसे साफ्टवेयर स्टेक्स तैनात करने के लिए प्रोजेक्ट टीमों को समर्थ बनाना।

PaaS

पीएएएस

Platform as a Service (PaaS) has been provided to the Project groups / teams as a combination of IaaS capabilities along with different platforms viz. Operating System (Ubuntu , Red Hat Linux) and/or with Open source system Software (like Postgress, Jboss, Redis, Apache, NGINX,etc.). विभिन्न प्लेटफार्मों यथा परिचालन प्रणालियों (युबुंतु , रेड हेट लिनक्स) और अथवा ओपन सोर्स सिस्टम सॉफ्टवेयर (जैसे पोस्टग्रेस, जेबॉस, रेडिस, अपाचे, एनजीआईएनएक्स, आदि) सहित आईएएएस (IaaS) के मिश्रण के रूप में प्रोजेक्ट ग्रुपों/टीमों को एक सेवा के रूप में प्लेटफार्म (PaaS) को उपलब्ध कराया गया है।

NaaS / FaaS

एनएएएस/एफएएएस

Network as a Service(NaaS) has been provided for virtual Load Balancer and Firewall as a Service (FaaS) for enabling virtual Firewalls. वर्चुअल लोड बैलेंसर के लिए एक सेवा के रूप में नेटवर्क (NaaS) और सक्षम वर्चुअल फायरवाल सक्षमता के लिए एक सेवा के रूप में फायरवाल (FaaS) उपलब्ध कराई गई है।

BaaS

बीएएएस

Backup as a Service(BaaS) has been provided for on demand backup through backend backup software application. The backup is stored in virtual Tape Library. बैकएंड बेकअप सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन द्वारा ऑन डिमांड बेकअप के लिए एक सेवा के रूप में बेकअप (BaaS) उपलब्ध कराया गया है। बेकअप को वर्चुअल टेप लाइब्रेरी में भंडारित किया जाता है।

Benefits लाभ
Agility दक्षता

Reduced efforts and time for infrastructure setup thereby resulting in Business Agility. Efforts/time/procurement uncertainties can be avoided in Infrastructure setup. अवसंरचा सैटअप के लिए प्रयासों और समय घटाना जिसके परिणामस्वरूप व्यावसायिक दक्षता। अवसंरचना सैटअप में प्रयासों/समय/प्रापण अनिश्चितताओं से बचा जा सकता है।

Consolidation एकीकरण

Consolidation and sharing of Infrastructure through multi-tenant based sharing model to serve multiple projects. बहु-परियोजनाएं सेवित करने हेतु शेयरिंग मॉडल आधारित मल्टी-टेनंट द्वारा अवसंरचना का एकीकरण और शेयरिंग।

Scalability and Elasticity मापनीयता और लोचशीलता

Enabling automatic provisioning and de-provisioning of infrastructure on demand resulting in elasticity & scalability with additional cost benefits. मांग पर अवसंरचना का स्वतः प्रावधान करने और प्रावधान समाप्त करने में सक्षम बनाने के परिणामस्वरूप अतिरिक्त लागत लाभों सहित लोचशीलता एवं मापनीयता।

Metering and Monitoring नापना और निगरानी

Cloud Technology enables metering & monitoring capabilities so as to measure project based resource utilization and billing / costing provisions accordingly. क्लाऊड प्रौद्योगिकी नापने एवं निगरानी क्षमताओं में समर्थ बनाती है ताकि परियोजना आधारित संसाधन उपयोगिता मापी जा सके और तदनुसार बिल/लागत प्रावधान किए जा सके।

Optimum Utilization इष्टतम उपयोगिता

System Administration and DB Administration teams to be replaced / augmented by common Cloud Administrators leading to better utilization of human resources. कॉमन क्लाऊड एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और डीबी एडमिनिस्ट्रेशन टीमों को प्रतिस्थापित/आवर्धित किया जा सकता है, परिणामस्वरूप मानव संसाधनों को बेहतर उपयोग।

Modern Technology आधुनिक प्रौद्योगिकी

Standardization and adoption of modern technologies in Infrastructure domain thereby getting rid of legacy issues. अवसंरचना क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकियों का मानकीकरण एवं अपनाना जिससे पारम्परिक मुद्दों से छुटकारा मिलता है।