Parcel Management System पार्सल प्रबंधन प्रणाली



Our Solution हमारे समाधान

Parcel Booking

पार्सल बुकिंग

This module covers forwarding note generation, Railways Receipt generation for Luggage, Parcel Way Bills, Parcel Van Booking and Lease MR. Feeding of Railways Receipts of City booking agency and FSLA Booking for registered news paper and magazines. After booking SMS based alerts are also sent to consignor and consignee. इस मॉड्यूल में फारवर्डिंग नोट तैयार करना, सामान, पार्सल वे बिल, पार्सल वैन बुकिंग और लीज एमआर के लिए रेल रसीद तैयार करना शामिल है। सिटी बुकिंग एजेंसी और पंजीकृत समाचार पत्र और पत्रिकाओं के लिए एफएसएलए बुकिंग को फीड करना। बुकिंग करने के पश्चात् परेषक और परेषिती को एसएमएस आधारित अलर्ट भी भेजे जाते हैं।

Barcode Printing(IR)

बारकोड प्रिंटिंग

Through this utility, Printed 2D Barcode Stickers are generated from Barcode printer on a particular system generated RR no. or Non-System PWB No. This barcode contains Receipt no. along with source and destination, and is pasted on each item of consignment, which is scanned at the time of loading and unloading, thereby helping in tracking of consignment. इस उपयोगिता के माध्यम से, एक विशेष प्रणाली सृजित रेल रसीद सं. अथवा गैर-प्रणाली पीडब्ल्यूबी सं. पर बारकोड प्रिंटर से 2डी बारकोड प्रिंटेड स्टीकर उत्पन्न किए जाते है। इस बारकोड में स्रोत और गंतव्य सहित रसीद संख्या होता है और परेषण की प्रत्येक मद पर पेस्ट किया जाता है, जिसे लदान और उतराई के समय स्कैन किया जाता है, जिससे परेषण को ट्रैक करने में सहायता मिलती है।

Loading/Unloading

लदान/उतराई

This module covers prioritised loading of packages, advance information of packages to be unloaded at platform. Hand Held Terminals are used at platform for real time updation of status of packages. After consignment is loaded/ unloaded, SMS based alerts are sent to consignor and consignee. इस मॉड्यूल में पार्सल के प्राथमिकतापूर्ण लदान, प्लेटफार्म पर उतारे जाने वाले पार्सलों की अग्रिम सूचना शामिल है। पार्सल की स्थिति को रीयल टाइम अपडेट करने के लिए प्लेटफार्म पर हैंड हेल्ड टर्मिनलों का उपयोग किया जाता है। परेषण लदान/उतराई के पश्चात परेषक और परेषिती को एसएमएस अलर्ट भी भेजे जाते हैं।

Delivery Module

डिलीवरी मॉड्यूल

This module facilitates generation of delivery gate pass and automatic calculation of undercharge, demurrage and wharfage. After consignment is delivered, SMS based alerts are sent to consignor and consignee. यह मॉड्यूल डिलीवरी गेट पास तैयार करना और अवप्रभार, विलंब शुल्क तथा स्थान शुल्क की स्वचालित गणना को सुगम बनाता है। परेषण की डिलीवरी के पश्चात परेषक और परेषिती को एसएमएस अलर्ट भी भेजे जाते हैं।

MIS Reporting

एमआईएस रिपार्टिंग

The MIS reporting module generates reports for daily transactions in various formats required by station, division, TA and zonal offices. एमआईएस रिपोर्टिंग मॉड्यूल स्टेशनों, मंडलों, यातायात लेखा और क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अपेक्षित विभिन्न प्रारूपों में दैनिक लेन-देन के लिए रिपोर्टें तैयार करता है।

Lease e-Registration

पट्टा ई-पंजीकरण

Through this module, new Lease holders can register online and upload their relevant documents in order to participate in e-tendering of luggage compartments. इस मॉड्यूल द्वारा, नए पट्टाधारक ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं और लगैज कम्पार्टमेंट में ई-निविदा में भाग लेने के संबंध में अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

e-Forwarding Note

ई-फारवर्डिंग नोट

General public can provide details of the parcel to be booked from internet which enables faster and accurate booking and payment at parcel offices, as details entered will be fetched into parcel application at stations. आम जनता बुक किए जाने वाले पार्सल के विवरण इंटरनेट से उपलब्ध करा सकती है जो पार्सल कार्यालय पर उन्हें तीव्र एवं सटीक बुकिंग और भुगतान के लिए सक्षम बनाएगा क्योंकि भरे गए विवरण स्टेशनों पर पार्सल ऐप्लिकेशन द्वारा प्राप्त किए जाएंगे।

Features

विशेषताएं

  • Direct capture of parcel weight electronically
  • Universal windows for all destinations for booking
  • Single window for weighment and cash payment
  • Advance unloading guidance about inward parcel from the system at destination
  • Tracking parcel with help of barcode technology and through SMS
  • Train Master entry along with scales by Railways
  • पार्सल वजन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीधा प्राप्त करना
  • सभी गंतव्यों की बुकिंग के लिए के लिए यूनिवर्सल विंडो
  • वजन और नकद भुगतान के लिए सिंगल विंडो
  • गंतव्य पर सिस्टम से आवक पार्सल के बारे में उतराई के लिए अग्रिम मार्गदर्शन
  • बारकोड तकनीक की मदद से और एसएमएस के जरिए पार्सल की स्थिति प्राप्त करना
  • रेलवे द्वारा स्केल के साथ ट्रेन मास्टर एंट्री

Benefits लाभ
Ease to Customers ग्राहक को सुविधा

  • Track latest status of the parcel through internet and SMS
  • Reduction in time required for weighment and booking
  • इंटरनेट और एसएमएस के माध्यम से पार्सल की नवीनतम स्थिति पता करना।
  • तुलाई और बुकिंग के लिए अपेक्षित समय मे कमी।

Assistance to Staff कर्मचारियों को सहायता

  • Automatic freight calculation based on latest rules
  • Reduction in human errors.
  • नवीनतम नियमों के आधार पर स्वचालित माल यातायात गणना।
  • मानवीय चूकों में कमी।
Overall to Railways समग्र रूप से रेलवे को

  • Loading as per priority thereby curtailing malpractices and complaints
  • Beneficial to Accounts for internal check
  • Reduction in Claims
  • Potential for revenue generation based on improvement in service.
  • प्राथमिकता के अनुसार लदान जिससे कुरीति और शिकायतों में कमी
  • आंतरिक जांच में लेखा कार्यालय के लिए हितपूर्ण
  • दावों में कमी
  • सेवा में सुधार के आधार पर राजस्व सृजन संभावना

Milestones उपलब्धियां
Divisional HQs commissioned मंडल मुख्यालयों पर कार्यरत

67

Stations Covered शामिल स्टेशन

87+