Our Solution हमारे समाधान

Smart Locomotive Device

स्मार्ट इंजन उपकरण

  • Locomotive device comprising of GAGAN (GPS Aided Geo-Augmented Navigation System) to capture loco position, Satellite communication (SatCom) transceiver, 4G-3G to complement SatCom and 2.4 GHz RF/Zigbee module along with appropriate CPU, Memory, embedded operating system and application software. External Antennae for all modules housed in outdoor unit mounted on loco rooftop
  • Provision to support for NAVIC / IRNSS (Indian Regional Navigation Satellite System) is also in plans.
  • लोकोमोटिव डिवाइस में इंजन की स्थिति प्राप्त करने के लिए गगन (जीपीएस ऐडेड जियो-ऑगमेंटेड नेवीगेशन सिस्टम), सैटेलाइट कॉम्यूनिकेशन (सैटकॉम) ट्रांसीवर, सैटकॉम की सहायता के लिए 4G-3G और यथोचित सीपीयू, मैमोरी, सन्निहित परिचालन प्रणाली और ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सहित 2.4GHz/Zigbee मॉड्यूल शामिल है। आऊटडोर यूनिट में शामिल सभी मॉड्यूलों के लिए एंटीना इंजन की छत पर फिट किए जाते है।
  • नाविक/आईआरएनएसएस (इंडियन रीजनल नेवीगेशन सैटेलाइट सिस्टम) की सहायता के लिए प्रावधान भी योजना में शामिल है।

Satellite Transponder & Hub

सैटेलाइट ट्रांसपोंडर एवं हब

  • Satellite Transponder and Hub (including NMS hardware & software) has been located in CRIS Datacentre to receive movement updates through SatCom.
  • सैटकॉम द्वारा आवागमन अपडेट प्राप्त करने के लिए क्रिस डेटा सेंटर में सैटेलाइट ट्रांसपोंडर और हब (एनएमएस हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर सहित) स्थित है।

Focus on Train Location & Speed

गाड़ी स्थिति एवं गति

  • The application software in loco device determines train movement events i.e. Arrival, Departure, Run-through at stations using a pre-defined logic based on spatial coordinates.
  • Train speed received continuously every 30 seconds from GAGAN receiver.
  • लोको डिवाइस में ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर स्थानिक निर्देशांकों के आधार पर पूर्व-निर्धारित लॉजिक का उपयोग करते हुए गाड़ी आवागमन संबंधी संदेशों अर्थात आगमन, प्रस्थान, स्टेशनों से गुजरना निर्धारित करता है।
  • गगन रिसीवर से प्रत्येक 30 सैकेंड में गाड़ी गति लगातार प्राप्त होती है।.

Integration with COA

सीओए के साथ एकीकरण

  • The events along with position/locations updates is communicated to a Central Location Server (CLS) using Satellite as well as 4G/3G mobile data service.
  • Central Location Server (CLS) hosted in CRIS DC processes the received data and relays it to Control Office Application (COA) for automatic plotting of control charts.
  • As COA is already integrated with National Train Enquiry System (NTES), accurate real-time information for passengers is obtained automatically.
  • पोजीशन/स्थान संबंधी अपडेट सहित संदेशों को सैटेलाइट संचार के साथ-साथ 4G/3G मोबाइल डेटा सर्विस का उपयोग करते हुए सेंट्रल लोकेशन सर्वर को भेजा जाता है।
  • क्रिस डेटा सेंटर में स्थित सेंट्रल लोकेशन सर्वर प्राप्त डेटा को संसाधित करता है और कंट्रोल चार्ट की ऑटोमैटिक प्लाटिंग के लिए कंट्रोल ऑफिस ऐप्लिकेशन को भेजता है।
  • चूंकि सीओए नेशनल ट्रेन इंक्वॉयरी सिस्टम (एनटीईएस) के साथ पहले से ही एकीकृत है, इसलिए यात्रियों के लिए सटीक रियल टाइम सूचना स्वतः प्राप्त होती है।

Loco device Health Monitoring & SOS

लोको डिवाइस हेल्थ मॉनीटरिंग एंड एसओएस

  • Configuration Management System (LMCS) is utilized to monitor the health of loco device, managing its configuration & updating the software/firmware in the loco device.
  • Emergency messaging between Loco driver and control office is also implemented through RTIS.
  • लोको डिवाइस मैनेजमेंट एवं कॉन्फिगरेशन सिस्टम (एलएमसीएस) को लोको डिवाइस के स्वास्थ्य की जांच करने, संरचना प्रबंधित करने और सॉफ्टवेयर/फर्मवेयर अपडेट करने में उपयोग किया जाता है।
  • इंजन ड्राइवर और नियंत्रण कार्यालय के बीच आपातकालीन संदेश भी आरटीआईएस द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।

Benefits लाभ
Automation स्वचलन

Automatic Control chart plotting for trains hauled by RTIS enabled locomotives in all divisions. Real-time loco tracking provision has been provided to loco sheds & Zonal Railways सभी मंडलों में आरटीआईएस द्वारा कर्षित गाड़ियों के लिए ऑटोमैटिक कंट्रोल चार्ट प्लाटिंग। लोको शैड एवं क्षेत्रीय रेलों के लिए रियल टाइम लोको ट्रैकिंग का प्रावधान किया गया है।

Accurate Punctuality Monitoring सटीक समयपालन निगरानी

Real Time train running information leads to accurate Train Punctuality Monitoring. रियल टाइम गाड़ी परिचालन सूचना से गाड़ी समयपालन की सटीक निगरानी होती है।

Better Planning बेहतर योजना

Through updated real time information about train movements, better planning of train movements in various sections can be carried out. Accurate train running information also leads to Optimum crew booking गाड़ी आवागमन के बारे में रियल टाइम इंफोर्मेशन अपडेट करके कई खंडों में गाड़ी आवागमन की बेहतर योजना तैयार की जाती है। सटीक गाड़ी चालन सूचना के परिणामस्वरूप इष्टतम क्रू बुकिंग भी होती है।

Milestones उपलब्धियां
Location Updates
(30 sec)
लोकेशन अपडेट
(30 सैकेंड)

50 Lakh + 50 लाख +

Locomotives
Covered
आरटीआईएस
समर्थ इंजन

2700+

Events Generated For Arrival/Departure/Through आगमन/प्रस्थान/गुजरने संबंधी सृजित सन्देश

2 Lakh + 2 लाख+